सहरसा, अगस्त 6 -- सिमरीबख्तियारपुर, निज संवाददाता। सावन मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गुदरी हाट स्थित रामेश्वर धाम शिव मंदिर में सोमवार की रात भव्य श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया और बाबा के शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा के मुख्य यजमान के रूप में पारस भगत शामिल हुए। मंदिर की साज-सज्जा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही और आसपास से बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे। श्रृंगार पूजा के उपरांत स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति भजन का आयोजन हुआ। भजन गायक उमेश भगत उर्फ टुनटुन ने गणेश वंदना से शुरुआत की, जबकि सुभाष शर्मा ने "कैलाश धुआं-धुआं है..." सहित कई प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। भजन के दौ...