मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर कॉलेज में गुरुवार को एक निजी अस्पताल की तरफ से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्यास नंदन शास्त्री, डॉ. शारदानंद सहनी, डॉ. महजबी परवीन और नेत्र सर्जन डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने की। शिविर में 228 छात्र-छात्राओं, कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गयी। नेत्र सर्जन डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि आंख शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है। लोगों को आंखों के प्रति सतर्क रहने की आवश्यता है। यदि थोड़ी सी भी समस्या नजर आए तो उसे तुरंत अच्छे डॉक्टर से दिखाने की जरूरत है। आंखों की कई ऐसी बीमारी है, जिसे व्यायाम के द्वारा ठीक किया जा सकता है। इस मौके पर संकेत मिश्रा, सोनू कुमार, संतोष कुमार, प्रो. पीएन शर्मा, प्रो. स्मृति ...