मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर। रामेश्वर महाविद्यालय में योग सप्ताह कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। योगाभ्यास करा रहे प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री ने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकेत्तर कर्मियों से कहा कि वे प्रतिदिन योग करते रहें। समापन सत्र में प्राचार्य ने वैदिक यज्ञ कराया और सभी ने श्रद्धा के साथ विश्वकल्याणार्थ तथा पर्यावरण के परिशोधन के लिए आहुतियां दीं। कार्यक्रम प्रो. रजनी रंजन, डॉ. शारदानंद सहनी, डॉ. सुमित्रा कुमारी, डॉ. वसीम रेजा, डॉ. पीएन शर्मा, डॉ. मयंक मौसम, डॉ. राजबली राज, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ.राकेश कुमार सिंह, जयशंकर सहनी, अभिषेक, ओमानंद, रौनक रुसी, काजल सहित एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...