मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने कहा कि छात्रों और युवाओं के लिए यह आतंकवाद के खिलाफ संकल्प लेने का दिन है। आतंकवाद किसी एक देश या समुदाय की समस्या नहीं है, बल्कि यह वैश्विक चुनौती है, जिसका मुकाबला सभी को मिलकर करना होगा। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शारदानंद सहनी ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा देना है। आतंकवाद के कारण निर्दोष लोगों की जान जाती है। देश को आर्थिक रूप से क्षति भी होती है। कार्यक्रम में सितेश कुमार सिंह, सद्दाम हुसैन, अभिषेक कुमार, कुंदन, किशन, अजीत, अजीत कुमार, जयशंकर सहनी आदि उपस्...