मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्य प्रो. श्यामल किशोर की अध्यक्षता में नैक मूल्यांकन को लेकर कार्यशाला हुई। कार्यशाला का संचालन रामेश्वर कॉलेज की डॉ. महजबीन परवीन ने किया। प्रो. रजनी रंजन ने नैक मूल्यांकन से संबंधित आवश्यक सुझावों को रखा। प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि एआईएसएचई में कॉलेज और विश्वविद्यालय में डाटा सही डालना चाहिए। डाटा सही नहीं भरा जाएगा तो आगे नैक के मूल्यांकन में समस्या होगी। कार्यक्रम में पाटलिपुत्र विवि के प्रो. संतोष कुमार, डॉ. शंभूशरण व डॉ. रजनीश कुमार के अलावा डॉ. शारदानंद सहनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...