मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में मंगलवार को प्राचार्य प्रो. श्यामल किशोर ने शिक्षक और कर्मचारियों के साथ पहली बैठक की। उन्होंने कहा कि कॉलेज में गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही इग्नू का स्टडी सेंटर खोलने के लिए इग्नू को प्रस्ताव भेजा जाएगा। कॉलेज की आईक्यूएसी को सशक्त किया जाएगा। जो शिक्षक और कर्मचारी बेहतर काम करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। बैठक में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों के साथ मीटिंग करने पर जोर देते हुए प्राचार्य ने कहा कि वह खुद भी प्रतिदिन एक क्लास दर्शनशास्त्र की लेंगे। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स फैकल्टी की अलग-अलग मीटिंग होगी। इस दौरान प्राचार्य ने शिक्षक व कर्मचारियों को अनुशासन का पालन करने की हिदायत दी। बैठक का संचालन प्रो. रजनी र...