मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर महाविद्यालय में विज्ञान विभाग की ओर से शनिवार को इंटर कॉलेज साइंस फेस्ट-2025 का आयोजन किया गया। इसमें विकसित भारत-2025 में विज्ञान की भूमिका विषय पर विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने मुख्य रूप से पर्यावरण, ग्रीन एनर्जी, पृथ्वी संरक्षण, सौर ऊर्जा, घरेलू उत्पाद आदि विज्ञान के सर्वहितकारी उपलब्धियों की पोस्टर, मॉडल व पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में तीन विधाओं में पोस्टर, मॉडल और पीपीटी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। विजयी प्रतिभागियों को आगामी 27 सितम्बर को केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी तथा बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय पुरस्कृत करेंगे। निर्णायक मंडल में विभिन्न महाविद्यालयों के संकायाध्यक्ष प्र...