मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर महाविद्यालय में मंगलवार को टू बिहार बटालियन की ओर से अग्निवीर वायु के चयन हेतु अनिवार्य अर्हता के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री ने की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अग्निवीर वायु के माध्यम से राष्ट्रसेवा का सुनहरा अवसर मिलता है। 10, एयर मैन सेलेक्शन सेन्टर बिहटा से मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समादेशी पदाधिकारी ए.एस.रावत ने अग्निवीर वायु के चयन से संबंधित सभी अनिवार्य पहलुओं की प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चयन हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 17.5 से 21 वर्ष होनी चाहिए। इसमें सभी संकायों के इंटरमीडिएट में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं श...