मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्वयंसेवकों ने साइकिल रैली निकाली। प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस साइकिल की विशिष्टता को बताता है। साइकिल परिवहन का एक सरल, सस्ता, स्वास्थ्य परक, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल साधन है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शारदा नंद सहनी ने कहा कि हम अगर रोज साइकिल चलाते हैं तो हृदय मजबूत होता है। स्वयंसेवकों ने पर्यावरण को बचाने और साइकिल के फायदा वाले स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर से साइकल रैली निकालते हुए सिंकदरपुर और कुंडल मुहल्ला होते हुए कॉलेज परिसर पहुंचा। मौके पर डॉ. ...