वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी, संवाददाता। श्रीरामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम के कोडी तीर्थ के पवित्र जल से सावन पूर्णिमा पर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का अभिषेक किया गया। सावन के चौथे सोमवार को रामेश्वरम मंदिर में पूजन के उपरांत यह जल वहां के प्रतिनिधि स्वयं लेकर काशी आए। रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग से पधारे सीआरएम अरुणाचलम एवं कोविलूर स्वामी के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित श्रद्धालुओं ने ने तीर्थजल से श्रीकाशी विश्वनाथ का अभिषेक किया। अभिषेक के उपरांत दक्षिण भारत से तीर्थजल के साथ पधारे श्रद्धालुओं को बाबा का सुगम दर्शन कराया गया। यह पहल भारतवर्ष की सनातन परंपरा, सांस्कृतिक एकता एवं राष्ट्रधर्म को नई दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। उत्तर और दक्षिण भारत की प...