मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। रामेश्वर महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. श्यामल किशोर ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सबको साक्षर बनाने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शारदांद सहनी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुमित्रा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. रजनी रंजन, डॉ. वसीम रेज़ा, डॉ. मो. सज्जाद, डॉ. राजबली राज, डॉ. महजबीन परवीन, डॉ. अखिलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. परमानद शर्मा, डॉ. अविनाश कुमार झा, डॉ. चिन्मय प्रका‽श, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. मयंक मौसम के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस...