मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजद नेता अमरेंद्र यादव के आवेदन पर राजभवन ने बीआरएबीयू को रामेश्वर कॉलेज में फंड के इस्तेमाल पर जांच के लिए पत्र लिखा है। राजद नेता ने कहा कि 5 मई 2025 को कुलपति द्वारा सभी कॉलेज के प्राचार्यों के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाने के बावजूद कई कॉलेजों में सरकारी निधि का उपयोग किया गया। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इन वित्तीय लेन-देन में किसी प्रकार की वैधानिक स्वीकृति नहीं ली गई, जिससे न केवल शासनादेश की अवहेलना हुई, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता भी प्रभावित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...