सहरसा, जुलाई 23 -- सिमरी बख्तियारपुर। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी हाट स्थित रामेश्वर धाम शिव मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर सोमवार की रात श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा के शिवलिंग को गंगाजल धो कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। वही बाबा के शिवलिंग को गणेश जी के रूप में सजाया गया। जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक केंद्र बना रहा। श्रृंगार पूजा के दौरान आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं श्रृंगार पूजा के बाद मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकारों के द्वारा भक्ति भजन का आयोजन किया। भजन गायक उमेश भगत उर्फ टुनटुन ने गणेश बंदना से भजन की शुरुआत की। जिसके बाद भजन गायक ने बम बम बोल रहा है काशी...... डम डम डमरू बजाबे लू हमार जोगिया....... जैसे एक बढ़ कर एक भक्ति भजनों पर मंदिर पर मौजूद श्रद्धालुओं को झू...