प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। रेल मंत्रालय ने अतिरिक्त सदस्य (रेलवे विद्युतीकरण) रेलवे बोर्ड रामेन्द्र कुमार तिवारी को केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) प्रयागराज के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 1988 बैच के अधिकारी रामेंद्र तिवारी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता और चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं। उन्होंने अपनी रेलवे सेवा की शुरुआत उत्तर रेलवे, कानपुर से की थी। रामेंद्र तिवारी को तकनीकी और सामान्य प्रशासन दोनों क्षेत्रों में समृद्ध अनुभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...