बाराबंकी, फरवरी 28 -- जैदपुर। थाना क्षेत्र के मुतजीपुर गांव में तीन दिन पहले युवक की हत्या के मामले में पुलिस को कई सुराग हासिल नहीं हो सका है। जबकि पिता ने नामजद अभियोग दर्ज कराया था। खेत में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करना दूर हत्या के कारणों का भी अभी तक पता नहीं लगा सकी है। पुत्र के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए उसके पिता रोजाना थाने के चक्कर लगा रहे हैं। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुतजीपुर निवासी रामू का शव सोमवार को घर से कुछ ही दूरी पर खेत में खून से लथपथ मिला था। रामू के सिर में व गर्दर चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे। इस घटना को लेकर मृतक के पिता देव प्रसाद का आरोप था कि घटना के दो दिन पहले रामू व उसकी पत्नी में झगड़ा हुआ था। उसके पुत्र का साला राहुल अपने दो साथियों के साथ आया था। उसने भी रामू को अपशब्द...