कौशाम्बी, अगस्त 4 -- स्थानीय ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बघेलापुर में कार्यरत सहायक अध्यापक रामू सिंह को बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी ने जिला महामंत्री पद का दायित्व सौंपा है। रविवार को एसोसिएशन की प्रायगराज में हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार यादव ने देर रात सूची जारी कर बताया कि शिक्षक रामू सिंह को सर्वसम्मति से महामंत्री पद के लिए मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्ष रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन की मजबूती और शिक्षक समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से जिले में कार्य समिति का विस्तार किया गया है। रामू सिंह ने कहा कि मैं हमेशा शिक्षक हित में काम करने के लिए तत्पर रहूंगा और शिक्षक समस्याओं को लेकर के हमेशा संघर्ष करता रहूंगा। शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...