गिरडीह, नवम्बर 6 -- देवरी। देवरी प्रखंड अंतर्गत हरला पंचायत के गिद्धासिमर गांव में जाने के लिए करीब चार किलोमीटर पक्की सड़क नहीं रहने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में गांव के सुनील मुर्मू, सामेल हेंब्रम, मीना हेंब्रम, संझली सोरेन, शीला मरांडी, अनुज मरांडी, पवन मरांडी, विनोद हेंब्रम आदि लोगों ने बुधवार को बताया कि रामुशरण गांव से बेलकुशी तक चार किलोमीटर लंबी पगडंडीनुमा कच्ची सड़क है। जिसमें आवागमन करने वाले राहगीरों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि हल्की बारिश होने पर भी सड़क में पानी जमा हो जाता है। जिसके कारण ग्रामीणों को सड़क में आवागमन करना मुश्किल हो जाता है। लोगों ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए इस सड़क की कालीकरण कराने की मांग विभागीय अधिकारियों से की। इस सम्बन्ध में हर...