साहिबगंज, जून 19 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के कुस्टांड़ गांव में जनमन के तहत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का चयन बुधवार को बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ नागेश्वर साव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। आंगनबाड़ी सेविका के पद पर रामी मालतो एवं सेविका के पद पर फूल कुमारी पहाड़िन का सर्व सम्मति से चयन हुआ। मौके पर मुखिया धर्मी पहाड़िन, पूर्व मुखिया देवेन्द्र मालतो, एलएस आंकक्षा कुमारी, शिक्षक गंगा राम मालतो, पंचायत समिति सदस्य तेरेसा आदि उपस्थित थे। तालझारी बीपीओ ने किया योगदान तालझारी । झारखंड शिक्षा परिषद के बीपीओ दीपक कुमार मंडल ने बुधवार को यहां बीआरसी में योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान बीपीओ अटल बिहारी भगत से प्रभार ग्रहण किया। दीपक कुमार मंडल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अधीन विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को कैसे बेहतर किया...