नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- तुलसी का पौधा उन चुनिंदा पौधों में से एक है, जो लगभग हर घर में देखने को मिल ही जाते हैं। हिंदू धर्म में इसे पूजनीय माना गया है और देवी तुलसी को भगवान विष्णु की पत्नी का दर्जा दिया गया है। इतना ही नहीं धार्मिक महत्व के अलावा भी तुलसी का पौधा अपने औषधीय गुणों के कारण बहुत प्रसिद्ध है। ऐसी मान्यता भी है कि तुलसी का पौधा लगाने से घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि तुलसी का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ होता है और इसके ढेरों फायदे भी होते हैं। हालांकि तुलसी दो तरह की होती है, रामा और श्यामा। अक्सर लोगों में कन्फ्यूजन होती है कि घर में लगाने के लिए कौन सी तुलसी ज्यादा शुभ होती है और साथ ही इनकी पहचान भी कैसे की जाए। तो चलिए आज इन्हीं सवालों के जवाब जानते हैं।ऐसी होती है रामा तुलसी तुलसी का पौधा ...