उत्तरकाशी, सितम्बर 7 -- रामा सिरांई के 12 गांव के सियूडिया देवता, केलापीर व नरसिंह देवता के मेले में रविवार को रामा गांव में रामा सिराईं क्षेत्र के गांव-गांव से भारी भीड़ उमड़ी व धूमधाम से मेला मनाया गया। रविवार को हर वर्ष 22 गते भाद्रपद (सितंबर) में सियूडिया देवता का यह मेला मनाया जाता है जिसमे देवता का पश्वा मुहं में लोहे-चांदी से बनी मोटी सुइयां (सियूडा) अपने गालों में दोनों ओर डालना लोगों के आस्था एवं आकृषक का केंद्र है। इस अचंभित करने वाले रोचक नजारे देखने को कमल सिरांई सहित मोरी,त्यूणी,पर्वत तथा नौंगाव समेत सरबडियाड़ दूर दराज गांव से श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। मेले में जहां बेस्टी,रामा, गुंदियाटगांव, पोरा, अंदोणी एवं रेवडी आदि दर्जनों गांव-गांव से लोग पारम्परिक रितिरीवाज ढोल,दमाउ एवं रणसिघों के साथ सियूडिया देवता मंदिर रामा गां...