पीलीभीत, फरवरी 14 -- शहर के रामा इंटर कॉलेज में शुक्रवार को प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान एक छात्र ने मोबाइल लाने का विरोध करने पर अध्यापक से अभद्रता कर दी। इसके बाद बाहरी लड़कों को बुलाकर छात्रों के साथ मारपीट की। प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों ने समझाने का प्रयास किया तो उनसे भी भिड़ गए। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने सख्ती की तो मामला बैकफुट पर आ गया। दो घंटे बाद थाना सुनगढ़ी में दोनों पक्षों में आपसी बातचीत के बाद समझौता हो गया। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के सनातन धर्म बांके बिहारी रामा इंटर कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही है। गुरूवार को प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौरान पहले तो एक छात्र मोबाइल लेकर आ गया। जिस पर अध्यापक ने टोका तो वह उनसे अभद्रता करने लगा। इसके थोड़ी देर बाद छात्रों के दो गुटों में कक्षा मे...