देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शनिवार को हुई। जिसमें कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई एवं रामाश्रय दूबे को मण्डल गोरखपुर का मण्डलीय मंत्री मनोनित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष नथुन राय ने किया। बैठक में नेशनल वेतन वृद्धि वर्ष 2013, 2014 व 2015 की धीमी प्रगति पर संगठन ने नाराजगी व्यक्त की। संगठन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि उप निदेशक कोषागार एवं पेंशन मण्डल गोरखपुर के कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन संशोधन में आर्थिक शोषण का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑठवें वेतन आयोग की रिपोर्ट से प्रत्येक पेंशनर्स को भी अच्छादित किया जाए। ताकि किसी को आयोग द्वारा प्रेषित लाभ से वंचित न होना पड़े। संगठन ने पे...