मेरठ, नवम्बर 10 -- मेरठ/हापुड़ सांसद अरुण गोविल ने कहा है कि रामायण जीवन में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। इसलिए रामायण बांटने की घर-घर आवश्यकता है। आज पारिवारिक संबंध ज्यादातर परिवारों में खत्म हो रहे हैं, उनको बचाने के लिए रामायण ही सबसे बेहतर ग्रंथ है। रविवार को हापुड़ में पटेल नगर स्थित रासलीला पार्क में घर-घर रामायण वितरित करने पहुंचे सांसद अरुण गोविल ने कहा कि सभी को रामायण का स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा देश से लेकर प्रदेश तक हर तरफ विकास हो रहा है। लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। इस मौके पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, संजय कृपाल, जिला महामंत्री मोहन सिंह, ग्राम प्रधान धीरज सिरोही, आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...