मधुबनी, नवम्बर 27 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। सूबे के पर्यटन,कला संस्कृति व युवा मंत्री यह खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि रामायण सर्किट से जयनगर के शिलानाथ धाम, फुलहर गिरिजा स्थान सहित जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने पर काम शुरू कर दिया गया है। अयोध्या से सीतामढ़ी जुड़ रहा है। 42 महीनों में पुनौरा धाम में भव्य व दिव्य जानकी मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। जयनगर में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित कमला महोत्सव को राजकीय दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन व कला के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। अभी बिहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या 6 करोड़ 60 लाख है। ये बातें गुरुवार को वह जयनगर में आयोजित जन आभार व अभिनन्दन समारोह में कही। एनडीए द्वारा जयनगर किसान भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंत्री ने कहा कि ...