हापुड़, फरवरी 25 -- मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने हापुड़ विधानसभा के गांव श्यामपुर व ढहाना में मंगलवार को घर-घर रामायण वितरित की। की ग्रामीण महिलाओं ने मंगल गीत गाकर व ढोल की थाप पर नाच गाकर सांसद का भव्य स्वागत किया। सांसद अरुण गोविंद ने रामायण की महत्वता के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि जिन परिवारों में रामायण का अनुसरण होता है, उन परिवारों में शांति, समरसता, प्रेम और व्यक्तित्व में एक अलग ही प्रभाव देखने को मिलता हैं। उन्होंने कहा कि इस अनूठे अभियान का उद्देश्य भारतीय संस्कृति के अमूल्य धरोवर और रामायण की शिक्षाओं व जीवन मूल्य को घर घर तक पहुंचना है। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य परिवारों को रामायण के पवित्र विचारों और जीवन दर्शनीय जोड़ना है। रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि ऐसा जीवन दर्शन है ...