सीतामढ़ी, जून 18 -- सीतामढ़ी। रामायण रिसर्च काउंसिल के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दायर किया गया है। काउंसिल पर आरोप है कि बिना अनुमति पुनौराधाम और जानकी मंदिर रजत द्वार की तस्वीर का उपयोग कर लोगों को धार्मिक रूप से दिग्भ्रमित किया गया है। इसके साथ ही लोगों से धनशोधन किया गया है। सीजेएम ने परिवाद को सुनवाई के लिए रखा है। परिवाद सीतामढ़ी के रिंग बांध वार्ड 14 निवासी राजीव कुमार ने दायर किया है। परिवाद में काउंसिल के अध्यक्ष, संरक्षक व कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, संस्थापक एवं महासचिव कुमार सुशांत और काउंसिल के बिहार प्रभारी बब्बन सिंह को आरोपी किया है। परिवाद में बताया गया है कि मां जानकी जन्मभूमि मंदिर के न्यासधारी से उनकी सहमति के बिना पुनौराधाम एवं जानकी मंदिर रजत द्वार के ऐतिह...