हाथरस, अक्टूबर 8 -- एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज व आरकेएसके इंटरनेशनल स्कूल में वाल्मीकि जयंती के मौके पर रामायण के रचियता को नमन किया गया। उनके छविचित्र पर माल्र्यापण कर उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। संस्था के डॉयरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एडवोकेट), कोर्डिनेटर शैलकांता गुप्ता, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय व ज्योति सिंह ने देववाणी संस्कृत में वाल्मीकि रामायण के रचयिता,कवि, संस्कृत के अप्रतिम विद्वान महर्षि वाल्मीकि को नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुय राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डीआरबी इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने महर्षि वाल्मीकि का स्मरण करते हुये कहा कि आदि कवि वाल्मीकि ने वाल्मीकि रामायण में कहा था कि हे राम तुम्हारी रामायण उस समय तक पूरी नही होगी, जब तक सी...