सीतामढ़ी, दिसम्बर 6 -- सीतामढ़ी। रामायण सर्किट पर चल रही ट्रेन संख्या 00424 रामायण यात्रा स्पेशल शुक्रवार को सैकड़ों सैलानियों के साथ सीतामढ़ी पहुंची। दिल्ली सफदरजंग से 2 दिसंबर की देर रात रवाना हुई यह स्पेशल ट्रेन 4 दिसंबर को पहले अयोध्या पहुंची, जहां भक्तों ने प्रभु श्रीराम की नगरी में दर्शन-पूजन किया। अयोध्या से नरकटियागंज के रास्ते होते हुए यह यात्रा शुक्रवार की अहले सुबह सीतामढ़ी पहुंची। जहां उतरते ही यात्रियों ने जय सियाराम, जय सीता मैया, जय जगत जननी के नारे लगाए। स्टेशन पर उतरते ही कई सैलानियों ने सीतामढ़ी की पवित्र मिट्टी का नमन किया और माथे पर चंदन का तिलक लगाया। सीतामढ़ी स्टेशन अधीक्षक नितेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन में कुल 477 सैलानी सवार थे और सभी में सीतामढ़ी पहुंचने को लेकर खास उत्साह दिख रहा था। उन्होंने कहा स...