नई दिल्ली, जून 23 -- बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और सई पल्लवी की फिल्म 'रामायण' का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। सनी देओल फिल्म में हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के बारे में बात करते हुए 'जाट' फेम एक्टर सनी देओल ने कहा कि वह बजरंज बली का किरदार निभाने को लेकर नर्वस हैं। सनी देओल ने रणबीर कपूर की तारीफ की और कहा कि वह जरूर इस किरदार के साथ न्याय करेंगे।जल्द शुरू की जाएगी रामायण की शूटिंग सनी देओल की आने वाले वक्त में दो फिल्में कतार में हैं जिनमें पहला नाम है आमिर खान प्रोडक्शन्स की लाहौर 1947 का और दूसरा नाम है नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रही रामायण का। सनी देओल ने बताया कि वह जल्द ही रामायण के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे। गदर फेम एक्टर ने कहा, "जाहिर तौर पर, मैं वह किरदार निभा रहा हूं और यह बहुत एक्साइटिंग और मजेदार होने ...