बागपत, मार्च 3 -- जिले के बसी गांव निवासी गौरव नैन ने एक बार फिर से जनपद का नाम रोशन किया है। वह डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाली रामायण में अग्निदेव का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी खुद गौरव नैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी। गौरव नैन ने बताया कि इस रामायण के निर्माता सागर वर्ल्ड हैं और इसका निर्देशन पवन परिख कर रहे हैं। यह रामानंद सागर की दूसरी कहानी पर आधारित है, इसलिए इसे काकभुशुंडी रामायण नाम दिया गया है। शो का प्रसारण सोमवार से गुरुवार तक डीडी नेशनल पर होगा। गौरव नैन ने बताया इस किरदार को निभाते हुए मैंने एक अलग ऊर्जा महसूस की। अग्निदेव की भूमिका निभाना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसे मैंने पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास किया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह किरदार पसंद आएगा। उन्होंने आगे ...