मोतिहारी, जून 22 -- कल्याणपुर,निसं। केसरिया चकिया रोड स्थित कैथवलिया के जानकी पुरम में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर परिसर में विश्व के सबसे ऊंचे सहस्त्रा लिंगम शिवलिंग के इस साल के अंत तक आने की संभावना है। इसकी जानकारी देते हुए धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायण कुणाल ने बताया कि दक्षिण भारत स्थित तामिलनाडु के महाबलीपुरम में सहस्त्रा लिंगम शिवलिंग का फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। एक ही ग्रेनाइट पत्थर में 1008 शिवलिंग होंगे। इस शिवलिंग के पत्थर को कार्यशाला में लाने के लिए 156 चक्का ट्रक से लाया गया। जहां कुशल शिल्पकारों द्वारा इसे तराशा जा रहा है। शिवलिंग लगभग 200 मिट्रिक टन वजनी होगा। यह चौदहवीं शताब्दी के तर्ज पर बन रहा है। यहां आने के बाद शिवलिंग की स्थापना के लिए दो मंजिला छत का निर्माण होगा। जल चढ़ाने के लिए अरघा बनाया जायेगा। इसके ...