नई दिल्ली, अगस्त 22 -- नीतेश तिवारी की रामायण काफी हाइप क्रिएट कर चुकी है। मूवी काफी बड़े स्केल पर बन रही है। प्रोड्यूसर निमित मल्होत्रा बोल चुके हैं कि दोनों पार्ट में लगभग 4000 करोड़ रुपये लग जाएंगे। इस लिहाज से यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। कई ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इतने बजट में प्रॉफिट निकलना मुश्किल है। वहीं प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा का मानना है कि अगर भारत के बाहर वेस्ट को फिल्म ना पसंद आई तो वह खुद को असफल मान लेंगे।भारत के लिए लोगों को नहीं खुश करना प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने LATimes से कहा, 'पहले दिन से ही यह एक ग्लोबल फिल्म है। मैं भारत के लोगों को खुश करने के लिए फिल्म नहीं बना रहा। अगर आप भारत में रामायण देखते हैं, आपका परिवार देखता है और भारत के लोग इसे देखते हैं तो क्या फर्क पड़ेगा? आपको यह किसी दूसरी...