फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- टूंडला। नगर के हरि नाम मंदिर पर आयोजित चार दिवसीय महोत्सव घोष ग्रह में मंगलवार से शुरू हुआ। महोत्सव के प्रथम दिन रामायण पाठ किया। इसके साथ ही भक्तों द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। मंदिर परिसर में गुरु गोविंद सिंह जयंती की प्रभात फेरी मंदिर पर पहुंचने पर उनका फूल माला से स्वागत किया। डॉक्टर बृजपाल सिंह पोनियां, सर्व वैष्णव दास मुकदास, सीमा घोष, डॉक्टर नित्यानंद घोष, सोना घोष, अमिताभ घोष, नंदिनी घोष, संजय पचौरी, अमरीश शर्मा,बृजपाल सिंह परमार, गगन गुप्ता, अग्रज जैन, सोबरन सिंह धाकरे, पंकज पोनियां, मनप्रीत सिंह कीर, कमल सिंह, जय किशन शर्मा, अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे। स्कूली बच्चों को पढाया यातायात का पाठ टूंडला, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक सवार बिना हेलमिट के बाइक न चलाएं । हादसा होने पर बिना हेलमिट वालों की ह...