मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल नवरात्र मेला विंध्याचल रोडवेज परिसर में चल रहे विंध्य महोत्सव की छठी निशा झारखंड के कलाकारों के परंपरागत छाऊ नृत्य, देवी गीत, भजन और छात्राओं की नृत्यनाटिका के नाम रहा। संस्कृति विभाग उप्र लखनऊ के सहयोग से झारखंड के कलाकारों के छाऊ नृत्य के विधाओं की प्रस्तुतियों से भक्तों का दिल जीत लिया। साथ ही लोकगीत कलाकार अमरनाथ शुक्ला, स्वास्तिका सिंह के देवीगीत, भजन प्रस्तुति, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकार लोकगायक राकेश कुमार, बाबूलाल शर्मा, गणेश प्रसाद गुप्ता, हरिश्चंद, राम मिलन, रितेश गौड़, अर्जुन यादव के लोकगायन ने भक्तों को झूमाया। इसके बाद स्वामी गोविदाश्रम बालिका इंका पैड़ापुर की छात्राओं की रामायण पर आधारित नृत्यनाटिका, देवी स्तुति पर नृत्य प्रस्तुतियों ने भक्ति रस का संचार किया। इ...