लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- मितौली क्षेत्र के गांव अवधपुर में रामायण झांकी निकालकर रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रामायण झांकी में श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की झांकियां आकषर्क का केन्द्र रही। अवधपुर गांव में 1960 से आयोजित रामलीला का इस बार 65 वां आयोजन हो रहा है। रविवार को गाजे बाजे के साथ झांकी निकलकर मेले का शुभारंभ किया गया। रामलीला झांकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सदस्य जिला पंचायत अखिलेश पैलवी व विशिष्ट अतिथि सिविल कोर्ट पेशकार नागेंद्र प्रजापति ने पूजन अर्चन किया। झांकी अवधपुर, लक्ष्मननगर, बांसताली, रतहरा, रामनगर होते हुए मेला मैदान पहुंची। झांकी यात्रा के दौरान जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। चारों ओर जयकारों की गूंज सुनाई देती रही। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, राममूर्ति प्रजापति, घ...