मेरठ, जुलाई 29 -- मेरठ। युवा वैश्य मंच एवं अखिल भारत वर्षीय धर्म संघ की ओर से सोमवार को गोस्वामी तुलसीदास जयंती के उपलक्ष्य में 'रामायण ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर, पूर्वा महावीर और श्रीराम सरस्वती मंदिर, रामलीला ग्राउंड पर संयुक्त रूप आयोजित हुई। विभिन्न विद्यालयों के लगभग 350 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मेरठ मंडल स्तर पर लगभग 11 हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 'गोस्वामी तुलसीदास एवं महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। साथ ही रामायण के बारे में जानकारी हासिल की गई। विशेष अतिथियों में मोदीनगर से राजेन्द्र अग्रवाल, गाजियाबाद से तीशा गोस्वामी, कु. अलका चौधरी, बबलू चौधरी, मेरठ ब्रह्मपुरी से सानिया गर्ग निदेशिका एसबीएस कॉलेज शाम...