महाराजगंज, मई 18 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज क्षेत्र के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में अंतरराष्ट्रीय रामायण एव शोध संस्थान अयोध्या उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय की ओर से ग्रीष्मकालीन रामायण चित्रकला पर आधारित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों में संस्कार व नैतिक मूल्यों का विकास होता है। साथ ही भगवान श्रीराम के जीवन के बारे जानकारी होने के साथ छात्रों मे रामायण के नैतिक मूल्यों, सामजिक मूल्यों का प्रभाव पड़ेगा। संचालन कमलेश सिंह ने किया, जबकि आयोजक प्रधानाध्यापक नागेंद्र चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव, हरिश्चंद्र सोनकर, एआरपी ...