नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे फिल्म को लेकर काफी बज है। इस फिल्म में कई स्टार्स हैं जिसमें रवि दुबे भी हैं। रवि फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। अब रवि ने बताया कि फिल्म में काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि रणबीर ने इस किरदार के लिए काफी बलिदान दिए हैं।रवि ने बताया खुद में क्या बदलाव महसूस किए रवि ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, 'उस रोल ने मुझे बदल दिया है। मैंने खुद को ट्रांसफॉर्म किया है ताकि मैं जस्टिस कर पाऊं अपने किरदार से क्योंकि दर्शक आसानी से पहचान पाते हैं कि क्या फेक है। मैंने अपना रुटीन बदल दिया था।'रणबीर ने कई सैक्रिफाइज किए रणबीर को लेकर वह बोले, 'रणबीर भाई ने इस फिल्म के लिए काफी सैक्रिफाइज(त्याग) किए हैं। ये एक य...