हापुड़, नवम्बर 5 -- गढ़ मेला। रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाकर अभिनय का लोहा मनमाने वाले अरुण गोविल ने अब मेरठ-हापुड़ सीट से सांसद होने के बाद समाज में बदलाव की बयार बहाने का बीड़ा उठा लिया है। जिसका उदाहरण है कि रामायण में राम का किरदार निभाने वाले राम अपने जीवन में 60 साल बाद फिर से गढ़ गंगा के रेतीले मैदान पर पहुंचे। अपनी पत्नी के संग पहुंचे अरुण गोविल ने रात को गंगा किनारे अस्थाई डेरे में विश्राम किया और भोजन किया। सुबह सवेरे गंगा स्नान करने के बाद मेरठ वापस लौट गए। अभिनेता से राजनेता बने अरुण गोविल अब राजनीति का कहकरा अच्छे से पढ़ गए हैं। जो पहले सांसद है मेरठ के, जिन्होंने गढ़ गंगा मेले में पहुंचकर रात को वहीं ठहरे हैं। रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाकर अभिनय का लोहा मनमाने वाले अरुण गोविल ने अब मेरठ-हापुड़ सीट से सांसद होने...