नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण के बजट को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स दिख रहे हैं। अब प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने बताया कि दोनों पार्ट्स बनने में कितना खर्चा आएगा। यह अमाउंट काफी तगड़ा है लेकिन नमित मानते हैं कि रामायण जैसे महाकाव्य पर इतना खर्च करना जायज है। नमित ने बताया कि पार्ट 1 और पार्ट 2 बनते-बनते 4000 करोड़ के आसपास खर्च होगा। यह भारत की सबसे बड़ी फिल्म होगी और उन्होंने कई वजहें बताईं कि क्यों इतना खर्च करना चाहते हैं।लोगों को लगा कि दिमाग फिर गया है रामायण के बजट पर नमित मल्होत्रा प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में बोले, 'छह-सात साल पहले जब पेंडेमिक के बाद जब हम यह फिल्म बनाने चले थे, जब हम हम बजट को लेकर वाकई सीरियस होने लगे तो सबको लगा मेरा दिमाग फिर गया है क्योंकि भारत की कोई फिल्म इसके दूर-दूर तक इसके पास नह...