इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- नुमाइश पंडाल में शुरू हुई रघुकुल शिरोमणि दशरथ नंदन श्री राम कथा फोटो.38. नुमाइश पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराते आचार्य शांतनु महाराज इटावा, संवाददाता। प्रदर्शनी पंडाल में सेवा भारती के सेवा कार्यों के सहायतार्थ आयोजित की गई रघुकुल शिरोमणि दशरथ नंदन श्रीराम कथा का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। कथा के मुख्य यजमान मोहित दुबे एवं उनकी ब्लॉक प्रमुख धर्मपत्नी रूबी दुबे ने व्यास गद्दी एवं कथा व्यास आचार्य शांतनु महाराज का विधिवत पूजन अर्चन किया। कथा के प्रथम दिवस पर आचार्य शांतनु महाराज ने कहा कि भगवान की असीम कृपा से ही हम सब सन्मार्ग की ओर प्रेरित होते है। माता पार्वती की शंका समाधान करते हुए महादेव ने बताया कि देवी ईश्वर सगुण भी है और निर्गुण भी भक्त जिस रूप में चाहता है प्रभु उसी रूप में भक्तों को दर्...