मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बंदरा प्रखंड के मुतलुपुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है। बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले मेले को बिहार राज्य मेला प्राधिकार ने अपने अधीन ले लिया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। मंगलवार को आयोजित हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में भी इसकी घोषणा की गई थी। मुतलुपुर स्थित यह महादेव मंदिर रामायणकालीन मंदिर है। महादेव यहां गुरुर यानी पक्षी रूप में पूजे जाते हैं। मान्यता है कि जब राम और लक्ष्मण को नागपाश में बांध लिया गया था, तब गरूर को राम के नारायण होने पर संदेह हो गया था। गरुर के इस संदेह को स्वयं महादेव ने दूर किया था। बताया जाता है कि यहां का शिवलिंग स्वत: प्रस्फुटित हुआ है और उसके बगल में गरुर विराजमान हैं, जिन...