नई दिल्ली, जुलाई 5 -- फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना की मां का किरदार निभा चुकीं सीनियर एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन अब 'रामायण - पार्ट 1' में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। एक इंटरव्यू में इंदिरा ने बताया कि रणबीर कपूर ने खुद उनका नाम निर्देशक नितेश तिवारी को सुझाया था। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक, 'रामायण' में इंदिरा कृष्णन कौशल्या का किरदार निभाती नजर आएंगी।रणबीर कपूर ने सुझाया था नितेश को मेरा नाम इंदिरा ने टेली टॉक के साथ बातचीत में बताया, "मैंने रणबीर कपूर के साथ एनिमल में काम किया था। इसके बाद उन्होंने मेरा नाम रामायण के लिए सुझाया। वह जमीन से जुड़े इंसान हैं और सेट पर कभी स्टार्स वाले नखरे नहीं दिखाते हैं। स्पॉट बॉय से लेकर को-स्टार्स तक, वह सभी के साथ बहुत शालीन बर्ताव करते हैं। मैंने रणबीर से एक चीज स...