नई दिल्ली, अगस्त 5 -- रणबीर कपूर और यश की फिल्म 'रामायण' बॉलीवुड की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है, जिसका दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीनियर एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन मूवी में माता कौशल्या का किरदार निभाती नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान किस तरह की जूलरी का इस्तेमाल किया गया है और कैसे मेकर्स छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रख रहे हैं। इंदिरा कृष्णन में गलाता इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि रिम्पल और हरप्रीत नतुला ने ज्यादातर किरदारों के कॉस्ट्यूम डिजाइन कि हैं।असली होती थी किरदारों की जूलरी इंदिरा कृष्णन ने बताया कि कैसे हर कॉस्ट्यूम मन मोह लेने वाला है। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया, "मेरे कॉस्ट्यूम इतने भारी और खूबसूरत हैं। हरप्रीत और रिम्पल ने बहुत गजब का काम किया है। उन्होंने ही रामायण के ज्यादातर मुख्य...