प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। रामापुर बाजार में रेलवे क्रॉसिंग के समीप बने अंडरपास के निर्माण को लेकर मंगलवार शाम व्यापारियों ने बैठक की। इसमें रेलवे अंडरपास के बारे में चर्चा हुई। कहा गया कि यह रेल विभाग की ओर से जो नक्शा दिया गया था उसकी विपरीत बनाया गया है अंडरपास में आने-जाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं किया गया है जिससे आए दिन लोग यहां गिरकर घायल हो रहे हैं। अंडरपास से आने-जाने का रास्ता सही न होने के कारण क्षेत्र वासियों का आवागमन बाजार में कम हो गया है जिससे यहां के दुकानों की बिक्री पर भी असर पड़ा है। व्यापारियों ने इसे रेल मंत्री से मिलकर समस्या को हल कराए जाने की बात कही है। उनका कहना है कि अंडरपास का निर्माण नक्शे के अनुरूप ही कराया जाए। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा, महामंत्री अमित कुमा...