आरा, सितम्बर 25 -- आरा, हिप्र.। सदर प्रखंड के रामापुर सनदिया स्थित डीबीएम हेरिटेज एकेडमी में बुधवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नौ से चौदह वर्ष की बालिकाओं को निःशुल्क एचपीवी का टीकाकरण, हीमोग्लोबिन व स्वास्थ्य जांच की गई। उद्घाटन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ इंद्र विजय सिंह ने किया। मौके पर विद्यालय की सभी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की भी जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि अधिकतर बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा निर्धारित स्तर से अत्यंत कम है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनामिका कुमारी ने बालिकाओं को हीमोग्लोबिन बढ़ाने और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व और अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य भास्कर मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। डब्लूएचओ के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह ने ब...