गया, जुलाई 10 -- विष्णुपद इलाके के देवघाट-सूर्यकुंड के समीप स्थित रामानुज मठ में गुरु पूर्णिमा पर विशेष आयोजन हुआ। यहां आयोजित धार्मिक आयोजन में मठ के जगतगुरु स्वामी वेकेंटेश प्रपन्नचार्य जी महाराज ने गुरु-शिष्य की परंपरा पर प्रकाश डाला। यहां देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु आए श्रद्धालुओं ने जगतगुरु का नमन कर आशीर्वचन प्राप्त किया। बारिश के बाद भी मठ में दिनभर श्रद्धालु और शिष्यों की भीड़ बनी रही। जगतगुरु स्वामी वेकेंटेश प्रपन्नचार्य जी महाराज ने बताया कि स्थानीय के अलावा दूसरे राज्यों से शिष्य आए। विशेष पूजन में भी श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ रही। मठ में आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से शाम तक शिष्य व श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। गुरुपूर्णिमा पर विष्णुपद मंदिर में उमड़े श्रद्धालु आषाढ़ पूर्णिमा के मौके...