सुल्तानपुर, दिसम्बर 22 -- दोस्तपुर। भाग्यवती घनश्याम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दोस्तपुर में रामानुज जयंती के अवसर पर गणित प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने गणित एवं विज्ञान से संबंधित चार्ट, मॉडल प्रस्तुत किए, वहीं मिष्ठान एवं अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों ने मेले को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दोस्तपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रातेश सिंह (बंटी) तथा विशिष्ट अतिथियों में व्यापार मंडल अध्यक्ष दोस्तपुर अजय सोनी, श्रीमती रचना साव कसौधन, पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह एवं शिवा पांडेय उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग पांडेय ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी एवं मेले का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए ...