बक्सर, दिसम्बर 21 -- युवा के लिए ---- खुशी शीर्ष दस में 19 विद्यार्थी शामिल, चेयरमैन ने दी बधाई निरंतर अभ्यास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय कैंब्रिज स्कूल के विद्यार्थियों ने बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस परीक्षा में स्कूल के 19 विद्यार्थियों ने जिले के शीर्ष दस के सूची में स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में आयोजित यह प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थियों की गणितीय तर्कशक्ति, विश्लेषणात्मक क्षमता और समस्या-समाधान कौशल को परखने के उद्देश्य से आयोजित की जात...