रांची, मई 4 -- खूंटी, संवाददाता। सांसद कालीचरण मुंडा ने पूर्व महामंत्री सह जिला प्रवक्ता रामानंद तिवारी को दक्षिणी पूर्व रेलवे जोन के परामर्शदात्रि समिति का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। रामानन्द तिवारी के मनोनयन पर खूंटी जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, प्रदेश सचिव पीटर मुन्डू, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, सहकरिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुदीन खां, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, रविकांत मिश्रा, सुनीता गोप, ओमप्रकाश मिश्रा, गोपाल भगत, शांता खाखा, हेलेन तिडू, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, जुनैद खान, सोहेल आन्सारी, जेम्स तोपनो, फिरोज आलम, जेम्स तोपनो, जुलीयूस भेंगरा, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। रामानंद तिवारी ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सांसद महोदय ने सौंपी है उसे बखूबी निभान...